- Advertisement -
Balancing rocks india : इंटरनेट की दुनिया में आप इतिहास के कई पन्नों तक पहंुच जाते हैं, जिसमें से कुछ पन्ने काफी दिलचस्प हैं। जिन्हें बार बार देखने का मन तो सबका करता है। लेकिन वहां तक पहुंचना उनके हाथ में नहीं होता है। मात्र इंटरनेट पर देखकर ही वह उन पन्नों को देख खुश हो जाते हैं। ऐसा एक पन्ना हम आपके लिए लेकर आए हैं, जहां ये कुछ पत्थर आपके सोचने पर मजबूर कर देगा कि आखिर ये हो क्या रहा है। बता दें अजमेर में एक ऐसा पत्थर हैं, जोकि आज भी हवा में लटका हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ एक पत्थर को रस्सी से बांधा तो गया है। लेकिन दूसरा पत्थर कैसे हवा में लटका हुआ है।
ये देख आप हैरान रह जाएंगे। अब आप ये भी सोच रहे होंगे कि ये फेक फोटो हैं या एडिटेड है। लेकिन कई बार कुछ रियल फोटोज को लेकर भी लोग गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में, आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं ऐसी ही एक रियल फोटो, जिसे देखकर कोई भी पहली नजर में उन्हें फेक कहेगा।
भला कोई पत्थर ऐसे हवा में कैसे लटक सकता है? लेकिन आपको बता दें कि ये बिल्कुल रियल फोटो है। इजिप्ट के कैरो एयरपोर्ट पर बने इस स्टेच्यू को देखकर कई लोगों ने कमेंट भी किया कि ये तस्वीर ग्रेविटी के ला को झुठलाती है। इसे बनाने वालों की तारीफ करनी होगी, जिन्होंने ये खूबसूरत अजूबा बना डाला, जिसपर कोई यकीन नहीं कर पाता।
- Advertisement -