-
Advertisement
Balbir Chaudhary | Corruption | Shri Chintapurni Mahotsav |
/
HP-1
/
Sep 17 20244 weeks ago
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक बलबीर चौधरी ने 26 से 28 सितंबर तक आयोजित होने वाले श्री चिंतपूर्णी महोत्सव को लेकर सवाल उठाए हैं। भाजपा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के आयोजन केवल मात्र घोटाले करने के लिए किए जाते हैं। उसी कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा 26 से 28 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा श्री चिंतपूर्णी महोत्सव भी भ्रष्टाचार का ही एकमात्र माध्यम है।
Tags