- Advertisement -
धर्मशाला। ओबीसी बाहुल्य क्षेत्र नगरोटा बगवां का चार मर्तबा प्रतिनिधित्व कर चुके लोस चुनाव में कांग्रेस (Congress) की प्रचार कमेटी के अध्यक्ष जीएस बाली (GS Bali) को पार्टी प्रत्याशी पवन काजल के नामांकन की ही सूचना नहीं दी गई। इस बात का खुलासा स्वयं बाली ने नामांकन (Nomination) के बाद दाड़ी मेला ग्राउंड में चल रही सभा को संबोधन के दौरान किया।
बाली का कहना था कि उन्हें किसी ने भी नामांकन के लिए न्योता नहीं दिया था, इसलिए वह धर्मशाला के बजाए सीधे कांगड़ा एयरपोर्ट गए वहां पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) की अगवानी की। उसके बाद उनके साथ ही मेला ग्राउंड दाड़ी आ गए।
याद रहे कि कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी पवन काजल (Pawan Kajal) ने आज धर्मशाला में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बाली से छत्तीस का आंकड़ा रखने वाले पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह व पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा वहां मौजूद थे। इसके अलावा पार्टी की प्रदेश मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर भी धर्मशाला में ही मौजूद थे। जबकि बाली राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर के साथ एयरपोर्ट पर डटे रहे।
- Advertisement -