- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/ जवाली। पूर्व मंत्री जीएस बाली (GS Bali) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) में शहीद तिलक राज (Martyr Tilak raj) के घर धेवा पहुंचे। उन्होंने शहीद के पिता लायक राम, माता बिमला व पत्नी सावित्री के साथ संवेदना प्रकट कीं। उन्होंने शहीद के दोनों बच्चों विहान व विवान के साथ भी प्यार जताया। बाली ने शहीद के दोनों बच्चों को 10 साल की उम्र तक 2-2 हजार रुपए मासिक खर्चा अपनी जेब से देने का ऐलान किया। जीएस बाली ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने शहीद के परिवार को जो 20 लाख देने की बात कही है, वो नाकाफी हैं। उन्होंने कहा कि कम से कम एक करोड़ की राशि शहीद के परिवार को दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहीद के बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी वहन करे।
पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा कि पूरे देश-प्रदेश को शहीद तिलक राज की शहादत पर नाज है। उन्होंने कहा कि युगों-युगों तक शहीद की शहादत को याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा ही शहीद के परिवार के साथ खड़ी है तथा हर सुख-दुख में उनका साथ देगी। उन्होंने कहा कि जब कभी भी उनको हमारी जरूरत होगी तो निसंकोच होकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा ही उनके लिए घर के दरवाजे खुले होंगे। इस मौके पर पूर्व सांसद चौधरी चंद्र कुमार, प्रदेश कांग्रेस महासचिव रघुवीर सिंह बाली, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कर्ण पठानिया मालटू व युवा नेता बिक्कू भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
हिमाचल अभी अभी की मोबाइल एप अपडेट करने के लिए यहां क्लिक करें
- Advertisement -