- Advertisement -
मंडी। अब पंचायतों में बेटियों के नाम पर बाग-बगीचे लहलहाएंगे। मंडी जिला में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान में एक नया आयाम जोड़ते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण ( Environment protection)से जोड़ कर बालिका गौरव उद्यान योजना ( Balika Gaurav udhyan Scheme) शुरू की जाएगी।
इस योजना के तहत जिला प्रशासन हर पंचायत में बेटियों के नाम पर उद्यान स्थापित करेगा। एडीसी आशुतोष गर्ग ने कहा कि यह योजना जिला में लिंगानुपात में सुधार के साथ साथ प्राकृतिक असंतुलन ठीक करने में सहायक होगी। अगले कुछ दिनों में योजना शुरू कर दी जाएगी, इसके लिए जमीनीस्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई है। आशुतोष गर्ग मंगलवार को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के कार्यान्वयन के लिए गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
क्या है योजना का स्वरूप
बालिका गौरव उद्यान योजना के तहत जिला प्रशासन हर पंचायत में बेटियों के नाम पर उद्यान स्थापित करेगा। इसके तहत हर पंचायत में निर्धारित स्थल पर संबंधित पंचायत की सभी बच्चियों के अभिभावक बेटियों के नाम पर पौधे लगाएंगे। इसमें संबंधित बीडीओ, बाल विकास परियोजना अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों का सहयोग लिया जाएगा। इस प्रकार विकसित उद्यानों की देखरेख ग्राम पंचायतें मनरेगा के तहत सुनिश्चित करेंगी। योजना का उद्देश्य जिला में लिंगानुपात में सुधार लाना और बच्चियों की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज में संवेदनशीलता बढ़ाना है। इसके लिए सामाजिक सहभागिता की भावना को प्रगाढ़ करने पर जोर दिया जाएगा।
- Advertisement -