- Advertisement -
नेरवा। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रुसलाहा में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर विधायक बलवीर वर्मा ने कहा कि अगर चौपाल में कोई अधिकारी व कर्मचारी विकास कार्य में बाधा डालने का प्रयास करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चौपाल व नेरवा में नशा बहुत ज्यादा फैल रहा है।
हमें अपने बच्चों को इन सब चीजों से दूर रखना होगा। यदि किसी का बच्चा नशा करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। ताकि बढ़ते हुए अपराधों पर लगाम लग सके। माता- पिता अपने बच्चों पर नजर रखें । विधायक ने कहा कि चौपाल के विकास के लिए वे दिन-रात काम करेंगे। उन्होंने स्कूल के लिए चार लाख से दो कमरे बनाने का भी आश्वासन दिया। इसके अलावा रुसलाह से कीरी सड़क को जल्द पक्का करने का आश्वासन भी दिया।
- Advertisement -