- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते खौफ के बीच विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने 22 मार्च से विदेश से आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International flights) के भारत आने पर रोक लगा दी है। ये रोक एक सप्ताह तक जारी रहेगी। इसके अलावा सरकार ने राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि वे आपातकालीन/ आवश्यक सेवाओं में काम करने वालों को छेड़ निजि क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए वर्क फ्राम होम लागू करें। राज्य सरकार दिशा निर्देश जारी करेगी ताकि 65 से अधिक आयु के नागरिक (चिकित्सा सहोयता के अलावा) जन प्रतिनिधि/ सरकारी कर्मचारी/ चिकित्सा पेशेवऱों को छोड़ कर घर में रहने की सलाह दी जाए।
Advisory: No scheduled international commercial passenger aircraft shall be allowed to land in India from March 22, 2020 for one week. #COVID2019india pic.twitter.com/QY1z1xAa2g
— PIB India (@PIB_India) March 19, 2020
जाहिर है कोरोना वायरस से अब तक चार मरीजों की मौत हो चुकी है। भारत में अभी तक कोरोनावायरस ते 16 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और इस बीमारी से संक्रमितों की संख्या 175 हो गई है। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज रात द बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे।
उधर, सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यूरोप और ब्रिटेन जाने वाली एयर इंडिया की सभी फ्लाइट्स का संचालन 19 से 31 मार्च तक रद्द कर दिया है। इसकी जानकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने एक ट्वीट में दी है। ट्वीट में कहा गया है कि COVID-19 के प्रसार को देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के यात्रा और वीजा रोक (Visa stay) को लेकर जारी किए गए निर्देशों के चलते एयरलाइन्स ने यह कदम उठाया है।
- Advertisement -