- Advertisement -
मंडी। जिला मंडी (#Mandi) के सरकारी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी लंच टाइम (Lunch Time) पर एक साथ बैठकर खाना नहीं खा सकेंगे। मंडी जिला प्रशासन ने इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध (restriction) लगा दिया है और संबंधित कार्यालयाध्यक्षों को इस आदेश की पालना करने का दायित्व सौंपा गया है। यह जानकारी डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने आज कोरोना से संबंधित समीक्षा बैठक के उपरांत दी। ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ दिन में जो मामले आए हैं उनमें यह पाया गया कि सरकारी संस्थानों में कर्मचारी एक साथ बैठकर भोजन और जलपान करते हैं।
उस समय कर्मचारी अपने मास्क (Mask) उतारते हैं और इसी वजह से एक संक्रमित कर्मचारी अन्य कर्मचारियों को भी संक्रमित कर रहा है। जब भी कार्यालयों में लंच टाइम होगा तो सभी कर्मचारी उचित दूरी के साथ लंच करेंगे, ना कि किसी अन्य सहयोगी कर्मचारी के साथ बैठकर। उन्होंने बताया कि यह आदेश लंच के साथ-साथ चायपान और जलपान भी लागू होंगे। वहीं कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि वह सरकारी कार्यालयों में कोविड (Covid) के नियमों का पूरी तरह से पालन करें और किसी प्रकार की ढील ना बरतें। वहीं डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जिला के लोगों से भी सामूहिक भोज से दूरी बनाने का आह्वान किया है क्योंकि इस कारण संक्रमण के अधिक फैलने का खतरा बन रहा है। उन्होंने लोगों से लक्षण आने पर तुरंत इसकी जांच करवाने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि एक संक्रमित व्यक्ति कई लोगों की जान पर भारी पड़ सकता है। उन्होंने चेताया कि सर्दियों के मौसम में संक्रमण के अधिक फैलने का खतरा बना हुआ है।
- Advertisement -