-
Advertisement

स्कूलों में मैजिक शो पर रोक: फजीहत के बाद शिक्षा मंत्री ने उपनिदेशक से मांगा स्पष्टीकरण
Magic Show in school: हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में मैजिक शो दिखाने के मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए हमीरपुर के डिप्टी डायरेक्टर के आदेशों पर रोक लगा दी है। साथ ही उन्हें Explanation Call की है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि जादू दिखाना गलत नहीं है। मगर जिस तरह के ऑर्डर जारी किए गए, वह गलत है। उपनिदेशक को चिट्ठी वापस लेने के आदेश दिए गए हैं और उपनिदेशक की लापरवाही पर स्पष्टीकरण देने के आदेश किये हैं।
सदन में विपक्ष ने बोला हमला
हिमाचल की सुक्खू अपने फैसलों को लेकर लगातार सुर्खियों में है। ताजा मामला शिक्षा विभाग हमीरपुर के उप निदेशक की स्कूलों में जादू दिखाकर पैसा सरकार को भेजने की अधिसूचना का है जिस पर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है और कहा कि हिमाचल में सरकार का दिवालापन निकल गया है। सरकार के एक के बाद एक हास्यास्पद फैसले ले रही है जिससे प्रदेश की किरकरी हो रही है।
झूठी गारंटियां आज गले पड़ गई
विधायक रणधीर शर्मा ने सदन में कहा कि सरकार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि अब स्कूलों में जादू दिखाकर कमाई का 30 फीसदी मुख्यमंत्री राहत कोष या आपदा कोष में देने का आदेश हुआ है जो सरकार की हालत को दर्शाता हैं। कांग्रेस ने चुनाव झूठी गारंटियां दी जो आज गले पड़ गयी है, कभी मंदिरों से पैसा, कभी टॉयलेट टैक्स कभी कोई और टैक्स लगाया जा रहा है।
चिट्ठी निकालने का अर्थ नहीं था
फजीहत के बाद शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने नोटिफिकेशन को वापस लेने के आदेश दिए हैं और कहा है कि अधिसूचना उप निदेशक प्रारम्भिक हमीरपुर ने स्कूलों को जारी किए थे।जादू के शो की 30 प्रतिशत राशि सीएम राहत कोष में देने के आदेश थे।शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि जादू के शो करना नई बात नहीं लेकिन इस तरह की चिट्ठी निकालने का अर्थ नहीं था। उपनिदेशक को चिट्ठी वापस लेने के आदेश दिए गए हैं और उपनिदेशक की लापरवाही पर स्पष्टीकरण देने के आदेश किये हैं।
गत दिवस निकाली थी चिट्ठी
आर्थिक संकट से घिरी सुक्खू सरकार कई बार कहती है कि पैसे की कमी नहीं है, लेकिन फिर स्कूलों से जादू शो के इनकम का 30 प्रतिशत पैसा मुख्यमंत्री राहत कोष आपदा प्रबंधन में जमा करवाने के आदेश जारी किए जाते हैं जो हैरानी वाले हैं। 11 मार्च मंगलवार को डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन हमीरपुर ने आदेश जारी किए थे इसमें एक जादूगर को सरकारी स्कूलों में जादू दिखाने के लिए अधिकृत किया गया जिसमे साफ लिखा गया है कि जादू दिखाने की कमाई का 30 % मुख्यमंत्री राहत कोष या आपदा कोष में जमा करवाया जाए। जिसके बाद सुक्खू सरकार विपक्ष के निशाने पर है।
संजू चौधरी