-
Advertisement
16 साल से कम उम्र के Youth के लिए Social Media Ban ! कंपनियों पर लगेगा करोड़ों का जुर्माना
Social Media Ban For Children : सोशल मीडिया ने आज की युवा पीढ़ी को पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले रखा है। इसके चलते ही ऑस्ट्रेलिया में 16 से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया को बैन (Australia Ban Social Media for Children Under Age of 16) करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। हालांकि वर्ष की शुरुआत में ही अल्बनीज सरकार ने कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बच्चों की पहुंच से दूर करने का फैसला किया था। अब इन प्लेटफार्म में एक और नया नाम जुड़ गया है। इसे लेकर दुनियाभर में चर्चा भी शुरू हो गई है। जहां कुछ अधिकार संगठनों ने इसे नवयुवकों और युवतियों के साथ ज्यादती करार दिया है, तो वहीं कुछ और संगठनों ने इस फैसले की सराहना भी की है।
गेमिंग प्लेटफार्म को प्रतिबंध से रखा गया है दूर
ऑस्ट्रेलिया की संसद (Australian Parliament) में बीते नवंबर 2024 में एक कानून पारित कराया गया था। इसके जरिए ऑस्ट्रेलिया के ऑनलाइन सेफ्टी एक्ट 2021 में संशोधन किया गया और 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया प्रयोग पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया गया था। पहले इस कानून के तहत 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सिर्फ कुछ सामग्री ही प्रतिबंधित थी। हालांकि, नए कानून के तहत बच्चों के लिए पूरे सोशल मीडिया पर ही पाबंदी रहेगी। कानून के तहत अगर सोशल मीडिया कंपनियां 16 साल से कम उम्र के बच्चों को अकाउंट बनाने से रोकने में असफल रहती हैं तो उन पर पांच करोड़ डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं कंपनियों को ऐसे सिस्टम बनाने का भी आदेश दिया गया, जिससे बच्चे उनके प्लेटफॉर्म पर अकाउंट ही ना बना पाएं। हालांकि, ऐसी मैसेजिंग और गेमिंग प्लेटफॉर्म को इस प्रतिबंध से दूर रखा गया है, जो कि स्वास्थ्य, शिक्षा के मकसद से काम कर रही हैं। कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया की सरकार (Australian Government) ने एक शुरुआत कर दी है।
-पंकज शर्मा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
