- Advertisement -
मंडी। छोटी काशी में बीती 22 फरवरी से जारी सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (International Shivaratri Festival) आज संपन्न हो गया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने समापन समारोह की अध्यक्षता की। सर्वप्रथम उन्हें पारंपरिक पगड़ी पहनाई गई और उपरांत इसके उन्होंने राज माधव राय मंदिर में जाकर विधिवत पूजा-अर्चना की।
इसके बाद राज्यपाल ने पारंपरिक शोभायात्रा (जलेब) में भाग लिया। यह शोभायात्रा पूरे शहर की परिक्रमा करने के बाद पड्डल मैदान में आकर संपन्न हुई। इस शोभायात्रा की समाप्ति के साथ ही जिला भर से आए देवी- देवता भी अपने गंतव्यों की तरफ रवाना हो गए। बंडारू दत्तात्रेय ने बढि़या आयोजन के लिए मंडी (Mandi) जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेले हमारी प्राचीन और समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं और जिला प्रशासन ने पुरानी परंपराओं का बखूबी निर्वहन किया है।
उन्होंने कहा कि इस बार महोत्सव में प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 स्वर्णिम वर्षों की झलक देखने को मिली है। इस मौके पर उनके साथ सदर के विधायक अनिल शर्मा और अन्य लोग भी मौजूद रहे। उन्होंने महोत्सव के समापन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
- Advertisement -