- Advertisement -
नई दिल्ली। बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) पर फिक्सिंग (match Fixing offer) की बात को छिपाने को लेकर आईसीसी (ICC) डेढ़ साल का बैन (Ban) लगा सकती है। बांग्लादेश की अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ क्रिकेटर से बुकी ने मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क साधा था, लेकिन इस बात को उन्होंने आईसीसी (ICC) से छिपाया था।
बता दें अखबार के दावे के अनुसार उन्हें दो साल पहले फिक्सिंग का ऑफर मिला था। मैच से पहले एक बुकी (Bookie) ने शाकिब अल हसन से बात की थी। जैसे कि रूल्स हैं उनके अनुसार शाकिब अल हसन को फिक्सिंग का ऑफर मिलते ही आईसीसी को बताना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। शाकिब को फिक्सिंग का ऑफर मिला था ये जानकारी आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट को मिली और उन्होंने इस मामले में उनसे बात की। शाकिब ने अपनी गलती मान ली है उनका कहना था कि उन्होंने बुकी को गंभीरता से नहीं लिया, इसीलिए उन्होंने ये बात आईसीसी को नहीं बताई।
- Advertisement -