- Advertisement -
नई दिल्ली। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की फायरिंग में बीएसएफ के एक जवान (BSF officer) की मौत को लेकर बांग्लादेश के गृह मंत्री (Bangladeshi Home Minister) असदुज्ज़मां खान ने कहा है यह घटना ‘गलतफहमी’ के कारण हुई है और ज़रूरत पड़ी तो वह गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से बात करेंगे। खान ने कहा कि ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए कदम भी उठाए जाएंगे। खान ने कहा कि बृहस्पतिवार को बांग्लादेश के जलक्षेत्र में पकड़े गए मछुआरे को नियमों के अनुसार रिहा किया जाएगा।
गौरतलब है कि बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (BGP) के एक जवान ने पश्चिम बंगाल से लगती सीमा पर ‘फ्लैग मीटिंग’ के दौरान एके-47 से गोली चलाई जिसमें भान सिंह की मौत हो गई और राजवीर यादव घायल हो गए। बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में सुबह नौ बजे यह घटना हुई। खान ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि दोनों देशों के सुरक्षाबलों के महानिदेशकों को आदर्श तौर पर साथ बैठना चाहिए और इसका समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध हैं और यह बीएसएफ तथा बीजीबी पर भी लागू होता है। खान ने कहा कि मैं मानता हूं कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई लेकिन मुझे उम्मीद है कि दोनों ही बलों के महानिदेशक साथ में बैठेंगे और मामला सुलझाएंगे।
- Advertisement -