- Advertisement -
नई दिल्ली। बांग्लादेशी महिला सांसद (Bangladeshi MP) तमन्ना नुसरत को परीक्षा के लिए कथित तौर पर 8 हमशक्लों (8 lookalikes) को रखने के बाद यूनिवर्सिटी (University) ने उन्हें निष्कासित (dismissed) कर दिया है। सांसद ने कम-से-कम 13 टेस्ट के लिए हमशक्लों को भुगतान किया था। मामला तब सामने आया जब एक प्राइवेट ब्रॉडकास्टर ने परीक्षा भवन में जाकर नुसरत की जगह परीक्षा दे रही महिला से बातचीत की। मिली जानकारी के मुताबिक नुसरत बांग्लादेश ओपन यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्ट्स यानी बीए कर रही हैं। इसके अलावा, वे कुछ प्रोफेशनल कोर्स भी कर रही हैं।
बताया गया कि देश के ‘नागोरिक टीवी’ चैनल को सूत्रों से पता लगा कि तमन्ना ने अपनी जगह परीक्षा देने के लिए 8 हमशक्ल महिलाओं को हायर किया है। चैनल ने इसका भंडाफोड़ करने का प्लान बनाया। चैनल की टीम उस एग्जाम हॉल में पहुंची, जहां तमन्ना की हमशक्ल उनके स्थान पर परीक्षा दे रही थी। वहीं, उससे सवाल-जवाब किए गए तो सच्चाई सामने आ गई। नुसरत सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी की सांसद हैं। वे पहली बार सांसद चुनी गई हैं। बता दें कि सांसद नुसरत काफी रसूखदार परिवार से हैं। बांग्लादेश ओपेन यूनिवर्सिटी के सर्वेसर्वा मन्नान ने बताया कि सांसद ने अपराध किया है, इसलिए विश्वविद्यालय ने उन्हें निष्कासित कर दिया है। हमने उनका नामांकन रद कर दिया है। इसके बाद वह फिर कभी यहां प्रवेश नहीं ले सकेंगी।
- Advertisement -