- Advertisement -
नई दिल्ली। बिहार के सिवान से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर 50 पशुओं को कंटेनर में भरकर ले जा बांगलदेशी शख्स को भीड़ ने पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उसकी पिटाई कर उसकी आंख फोड़ दी (Eye bleached)। पुलिस ने शनिवार की शाम शराब की तस्करी के शक में एक कंटेनर (container) को रोका लेकिन कंटेनर मैं 50 की संख्या में पशु (50 animals) लादे हुए मिले। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और कंटेनर के ड्राइवर को पुलिस के सामने पकड़कर उसकी पिटाई (beating) करनी शुरू कर दी।
भीड़ के आक्रोश के आगे पुलिस बेबस नजर आई। हालांकि, बाद में किसी तरह से पुलिस ने चालक को भीड़ से छुड़ाया और उसे अस्पताल ले गई। जहां उसकी हालत स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस मसले पर पुलिस का कहना है कि थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति के कारण एसआई प्रमोद कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे थे, लेकिन घटना की जानकारी ग्रामीणों को लग गई और भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने अचानक कंटेनर के चालक पर हमला बोल दिया। इसमें चालक को गंभीर चोट आई है। घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक दुधारू पशुओं को बांग्लादेश (Bangladesh) काटने के लिए ले जाया जा रहा था।
- Advertisement -