-
Advertisement
वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का सफर कल से; सेमीफाइनल में पहुंचने का है टारगेट
धर्मशाला। यहां शनिवार 7 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) के पहले मैच में बांग्लादेश का सफर अफगानिस्तान (Bangladesh Will Play Against Afghanistan) के खिलाफ शुरू होगा। मैच से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए बांग्लादेश टीम के मुख्य कोच चंडिका हतरूसिंघा (Chandika Hathrusingha) ने कहा कि इस बार उनकी टीम का टारगेट सेमीफाइनल में पहुंचने का है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश टीम में हर क्षेत्र में अच्छे ऑप्शन हैं। इन्हें आप कल सुबह खेलते हुए देख सकते हैं। वनडे क्रिकेट के लिए धर्मशाला की विकेट (Dharamshala Wicket Is Good) बहुत अच्छी है। इस विकेट पर बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है। शनिवार को हमारी टीम अच्छा खेलने के लिए उतरेगी।
हम अपनी गेंदबाजी को प्लान के हिसाब से मैच में उतारने का प्रयास करेंगे। अंडर-19 वर्ल्ड कप विनर्स के चार खिलाड़ी इस बार बांग्लादेश की वर्ल्ड कप टीम में शामिल हैं, जिसका हमें लाभ मिलेगा। यह एक खूबसूरत स्थान है। धर्मशाला में ऑडियंस (Audience) का सपोर्ट मिलना लाभदायक रहेगा। हालांकि यहां बांग्लादेश की ऑडियंस कम होगी, लेकिन रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।