- Advertisement -
कुल्लू। जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत चकुरठा के फगवाना स्कूल (School) के पांच बच्चे सरकारी डिस्पेंसरी (dispensary) की दवाई पीने से बेहोश हो गए। दवाई पीते ही बच्चों की नाक से खून बहना शुरू हो गया। इससे अफरा-तफरी मच गई। अभिभावकों ने आनन-फानन में बच्चों को नजदीकी अस्पताल (Hospital) बालीचौकी में भर्ती करवाया है जहां उनका इलाज चल रहा है। अभिभावक जय सिंह ने बताया कि फगवाना स्कूल के बच्चों को पहले मच्छरों के काटने से खारिश हो रही थी।
इससे राहत पाने के लिए वे स्कूल के साथ लगती डिस्पेंसरी में गए। वहां कार्यरत फार्मासिस्ट (Pharmacist) ने उन्हें एक दवाई पिला दी। दवाई पीने के कुछ ही देर बाद पहले तो बच्चे बेहोश हो गए और फिर उनकी नाक व मुंह से खून बहने लगा। तब तक बच्चों के अभिभावकों को पता लग चुका था।
वे तुरंत डिस्पेंसरी की ओर दौड़े और बच्चों को वहां से उठा कर वाहन के जरिये 10 किलोमीटर दूर पीएचसी बालीचौकी (PHC Bali Chowki) पहुंचाया। वहां बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया। यहां तैनात डॉक्टर ने बच्चों को कुल्लू (Kullu) रैफर करने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि अभी बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। उधर, सीएमओ (CMO Kullu) कुल्लू सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि दवाई पीने से बच्चे बेहोश नहीं होने चाहिए थे, अगर ऐसा हुआ है तो शीघ्र मामले की जानकारी लेकर जांच की जाएगी।
- Advertisement -