- Advertisement -
कुल्लू। बंजार के भेउट निजी बस हादसे में मृतकों की संख्या 46 पहुंच गई है। पुलिस (Police) से मिली जानकारी के मुताबिक बंजार बस हादसे (Banjar Bus Accident) में गंभीर घायल 19 वर्षीय रुचि पुत्री श्याम सुंदर गांव बाहु निवासी को कुल्लू (Kullu) क्षेत्रीय अस्पताल गंभीर हालत में पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ रेफर किया था।
एक सप्ताह के बाद इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया है। स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि बाहु निवासी 19 वर्षीय रुचि को गंभीर हालत में पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ रेफर किया था और पिछले 1 सप्ताह से रुचि का पीजीआई में डॉक्टरों की देख रेख में इलाज चल रहा था।
रुचि हादसे के बाद से कोमा में थी और पीजीआई (PGI) में इलाज के दौरान शाम 4 बजे के समय दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि इस हादसे में अभी भी पीजीआई में 7 घायलों का इलाज चल रहा है और कुल्लू (Kullu) क्षेत्रीय अस्पताल में 9 लोगों का इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि इस बस हादसे ने बंजार व सराज की जनता को गहरे जख्म दिए हैं जो ताउम्र नहीं भुलाया जा सकता। वहीं एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ में एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई है और पुलिस (Police) ने कांस्टेबल को कागजी कार्रवाई के लिए चंडीगढ़ भेज दिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
- Advertisement -