- Advertisement -
बंजार। क्षेत्र में कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है। वर्तमान में बंजार क्षेत्र के एडवाइजर व शिकायत निवारण समिति के सदस्य किशन ठाकुर ने कांग्रेस को बॉय-बॉय बोल दिया है। किशन ठाकुर अपने समर्थकों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। बता दें कि किशन ठाकुर कभी आयुर्वेदा मंत्री कर्ण सिंह के खास लोगों में शुमार थे, लेकिन पिछले कुछ अरसे से नाराज चल
रहे थे।
एक तरफ विधानसभा चुनावों की दस्तक, दूसरी तरफ किशन ठाकुर का कांग्रेस को छोड़ जाना, सच में बंजार कांग्रेस के लिए झटके से कम नहीं है। किशन ठाकुर पंचायत समिति उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। आखिर किशन ठाकुर ने यह कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा पूरी तरह नहीं हो पाया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि नाराजगी के चलते उन्होंने ऐसा किया है। बंजार रेस्ट हाउस में हुई बैठक के दौरान किशन ठाकुर अपने समर्थकों सहित आप में शामिल हुए। आज आम आदमी पार्टी के कुल्लू व लाहौल प्रभारी जितेंद्र माथुर व दिल्ली से आई आप की पूरी टीम ने बंजार में बैठक की।
- Advertisement -