- Advertisement -
नई दिल्ली।देश के कई बड़े और प्रमुख बैंकों ने देश के आम आदमी को एक और झटका दिया है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ICICI बैंक ने MCLR में बढ़ोतरी कर दी है। जिसके चलते इन बैंक से कर्ज लेना महंगा हो गया है। पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर में कोई संशोधन नहीं किया है। बता दें कि एमसीएलआर के घटने-बढ़ने का असर ईएमआई पर पड़ता है।
लक्ष्मी विलास बैंक ने एमसीएलआर को 0.05 से 0.15 फीसदी तक बढ़ा दिया है। एक दिन और 1 महीने के लिए बैंक की एमसीएलआर 8.15%, तीन महीनों के लिए 8.25%, 6 महीनों के लिए 8.45%, एक साल के लिए 8.50% और तीन साल के लिए यह दर 8.70% ही बरकरार रहेगी।जानकारी के अनुसार साल 2018 के आखिरी महीने के पहले दिन सरकारी बैंकों के साथ प्राइवेट बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बदलाव किया है।
- Advertisement -