- Advertisement -
नई दिल्ली। त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और अगले दो महीनों में चार बड़े त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में सभी को कैश की जरूरत पड़ने वाली है। लेकिन इन त्योहारों के बीच अक्टूबर-नवंबर में 11 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। जिसकी वजह से आम जन को कैश की किल्लत का समाना करना पड़ सकता है। आरबीआई की वेबसाइट के मुताबिक अक्तूबर में गुरुवार 18 तारीख से लेकर रविवार 21 तारीख तक बैंक में बंद रहेंगे। हालांकि कुछ राज्यों में 20 अक्तूबर को बैंक खुला रहेगा।
इसके बाद नवंबर महीने के पहले हफ्ते की 5 तारीख से ही दिवाली का त्योहार शुरू हो जाएगा। जिसमें 5 तारीख को धनतेरस, 6 को छोटी दिवाली, 7 को दिवाली, 8 को गोवर्धन और 9 को भाई दूज है। वहीं 10 और 11 नवंबर को शनिवार और रविवार है। इस तरह देश के कई राज्यों में 5 से लेकर के 11 तारीख तक छुट्टी रहेगी। जिनका आमजन पर काफी असर पड़ेगा। वहीं महीने के अंत में 23 नवंबर को ईद-ए-मिलाद और 24 को गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के अवसर पर अवकाश रहेगा। गौरतलब है कि त्योहारों की टाइम आम लोगों को कैश की काफी जरूरत पड़ती है। ऐसे में कैश की किल्लत होने पर लोगों का परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
- Advertisement -