- Advertisement -
नई दिल्ली। अगर आपको बैंकिंग से जुड़ा हुआ कोई जरूरी काम निपटाना है तो अब आपको सोमवार तक इंतजार करना होगा। दरअसल कल से देश के सभी बैंकों (Bank) में तीन दिन का अवकाश शुरू हो रहा है। अब बैंक 24 फरवरी, सोमवार को ही खुलेगा। ऐसे में अगर आप आज ही पैसे का इंतजाम कर लें, नहीं तो अगले तीन दिन तक आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
बता दें कि 21 फरवरी यानी शुक्रवार को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व है। इस पर्व के मौके पर बैंकों में छुट्टी (Holiday) है। इसके अलावा 22 फरवरी को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। वहीं रविवार को साप्ताहिक अवकाश है। इस हिसाब से देखा जाए तो लगातार 3 दिन बैंकों में कोई काम नहीं होगा। जिसके कारण इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि लोगों को कैश की भी किल्लत हो सकती है। ऐसे में जरूरी है कि अभी कैश का इंतजाम कर लें।
- Advertisement -