केमिस्ट की दुकान में मिली प्रतिबंधित दवाइयां और कैश, मामला दर्ज
Update: Monday, April 29, 2019 @ 9:39 PM
ऊना। पुलिस थाना ऊना (Una) के तहत गांव देहलां में पुलिस ने एक केमिस्ट की दुकान (Chemist Shop) से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां (Restricted Drugs) और करीब एक लाख के नगदी (Cash) बरामद की है। पुलिस ने मामले में दुकान के मालिक पंकज जोशी पुत्र राकेश निवासी सुनेहरा को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को ड्रग इंस्पेक्टर (Drug inspector) व एसआईयू की टीम ने देहलां में एक मेडिकल स्टोर पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी (Raid) की। जांच में दुकान से प्रतिबंधित दवाइयां, 189 ग्राम भुक्की व करीब एक लाख कैश भी बरामद किया। जिस पर वह कोई सकारात्मक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उधर, डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।