- Advertisement -
ऊना। जिला ऊना (Una) के पुलिस थाना अंब (Police Station Amb) के तहत दिलवां में 38 वर्षीय बार्बर (Barber) ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। बार्बर की पहचान राजेश कुमार पुत्र जगतराम निवासी धुसाड़ा के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। जांच के लिए पुलिस ने धर्मशाला से फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) को भी बुलाया है। वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि राजेश कुमार सोमवार को रोजाना की तरह दिलवां स्थित अपनी दुकान पर गया हुआ था, लेकिन रात वापस घर नहीं गया। मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान खुली देखी, तो अंदर जाकर पता चला कि राजेश कुमार फंदे पर झुल रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
- Advertisement -