- Advertisement -
basketball championship : पांवटा साहिब। प्रदेश बास्केटबाल संघ द्वारा 39वें जूनियर बास्केटबाल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत शुभारंभ आज संघ के प्रधान मुनीष शर्मा ने किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों से आई अंडर 19 की 28 टीमों ने भाग लिया, जिसमें 16 बालक व 12 बालिका टीम शामिल हैं। इस प्रतियोगिता का विशेष तौर पर शुभारंभ करने कांगड़ा से यहां पहुंचे हिमाचल प्रदेश बास्केटबाल संघ के प्रधान मुनीष शर्मा ने यहां पहुची सभी टीमों का स्वागत किया व बच्चों को खेलों में अग्रसर रहने की प्रेरणा भी दी।
उन्होंने द स्कालर्स होम स्कूल को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए इस आयोजन के लिए अपनी ओर से 31000 की धन राशि देने की घोषणा की तथा साथ ही बताया कि यहां से विजेता टीम को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए नोएडा भेजा जाएगा। इस मौके पर इस संघ के चैरमैन बृजेंदर शील, सचिव अजय सूद, जिला सिरमौर खेल अधिकारी सुशील शर्मा, द स्कालर्स होम स्कूल के निदेशक नरेंद्र पाल नारंग व गुरजीत कौर नारंग, प्रधानाचार्य अंजू अरोड़ा, आयोजन सचिव रोहित शर्मा, गुरनाम सिंह, नरोत्तम कुमार, ग्यान तोमर, सुरेंद्र व विनोद आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -