- Advertisement -
नई दिल्ली। चीन (China) के वुहान शहर के मीट मार्केट से फैला कोरोना वायरस (Coronavirus) आज दुनिया भर में तबाही का कारण बना हुआ है। लेकिन, सुधरने के बजाए चीन अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। खबर है कि चीन में हालात सामान्य होने के बाद यहां फिर से मीट मार्केट में चमगादड़ (Bat), कुत्ते, बिल्ली, खरगोश जैसे जानवरों का मांस बिक्री के लिए रख दिया गया है। ऐसे में यह दुनिया के लिए फिर से चिंता की बात हो सकती है।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को चीन में मीट बाजार खुलने की तस्वीरें सामने आई हैं। उसकी खबर के मुताबिक कोराना वायरस संक्रमण पर अंकुश लगाने को लेकर चीन में जश्न जैसा माहौल दिख रहा है। चीन के विभिन्न इलाकों में मीट बाजार दोबारा खुलने लगे हैं। इनमें चमगादड़, कुत्ते, बिल्ली जैसे जानवरों को मारकर फिर बेचा जाने लगा है। यहां मीट बाजार में लोग खरीदारी के लिए हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं। यहां विभिन्न जानवरों को पिंजरे में बंद देखा गया है। यहां लोगों के लिए कुत्ते और बिल्लियों को मांस भी बिकते देखा गया।
- Advertisement -