-
Advertisement
मैच खेलते हुए बल्लेबाज को आया हार्ट अटैक, पिच पर गई इंजीनियर की जान
नेशनल डेस्क। नोएडा में क्रिकेट मैच (Cricket Match) खेल रहे एक बल्लेबाज की रन लेते समय अचानक हार्ट अटैक (Heart Attack) आने से मौत हो गई है। साथी बैटर और फील्डिंग टीम के खिलाड़ी उसे CPR देते रहे लेकिन खिलाड़ी की मौत (Death) हो गई। 34 साल का मृतक विकास नेगी इंजीनियर था, जो नोएडा में कॉर्पोरेट लीग के मैच खेल रहा था।
बैटिंग कर रहे थे विकास नेगी
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर-135 की है। यहां शनिवार को कुछ लोग स्टेडियम के अंदर मैच खेल रहे थे। कॉरपोरेट लीग के दौरान मेवरिक्स इलेवन और ब्लैजिंग बुल्स का मैच चल रहा था। मैवरिक्स टीम बल्लेबाजी कर रही थी। इस दौरान हिमाचल के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के रहने वाले 36 वर्षीय विकास नेगी बैटिंग कर रहे थे। 14वें ओवर चल रहा था। उमेश ने चौका लगाया।
खिलाड़ियों ने विकास को CPR भी दिया
विकास नॉन-स्ट्राइकर एंड से उन्हें बधाई देने के लिए स्ट्राइकर एंड की ओर गए। उमेश के पास पहुंचने के पहले ही विकास पिच पर गिर गए। विकास को गिरा देख सभी साथी उनकी ओर भागे। कुछ खिलाड़ियों ने विकास को CPR भी दिया। बेहोशी की हालत में विकास को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नोएडा पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि घटना शनिवार की है। मृतक मूलरूप से उत्तराखंड का रहने वाला था और फिलहाल दिल्ली के रोहिणी में रह रहा था।