- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर इस समय पूरी दुनिया और देश जंग लड़ रहा है। रविवार को लोगों ने मिलकर ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन किया। देश में बड़ी-बड़ी हस्तियां, कलाकार और खिलाड़ी भी अपने तरीके से आम जनता को जागरूक (Aware) करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग काफी तरह के संदेश आम जनता के नाम भेज रहे हैं जिससे लोगों की हिम्मत बढ़े और साथ ही वो जागरूक भी हों।
टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने तो रैप (Rap) गाकर कोरोना को चीर कर रख देने की बात कही है। 34 वर्षीय इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने अपने टि्वटर अकाउंट पर 17 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में धवन अपने घर पर बैठे हैं और कोरोना के खिलाफ 4 लाइन का एक रैप गा रहे हैं। धवन के इस वीडियो को अब तक 9 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
https://twitter.com/SDhawan25/status/1241635242030419969
धवन ने गाते हुए बताया, ‘कोरोना को कर देंगे हम चीर बंदे।
हिंदुस्तानियों को यह पूरा यकीन बंदे।
बैठ जाओ तुम भी सभी के साथ।
फैला देंगे फिर से हम खुशियों के राज।’
बता दें ‘जनता कर्फ्यू’ के बाद अब दिल्ली एनसीआर समेत देश के 17 राज्यों में 31 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। यहां सिर्फ जरूरी सामान के अलावा किसी को भी खुले में बेवजह घूमने पर पाबंदी लगाई गई है। इन राज्यों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
- Advertisement -