3 क्विंटल 60 किलो की बैटरियों को चुराकर चोरों ने दिखाई ताकत
Update: Tuesday, February 26, 2019 @ 10:29 PM
- Advertisement -
स्वारघाट। धारभरथा स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज (BSNL Exchange) से बैटरियां (Batteries) चोरी (stolen) हो गईं हैं। इस बार चोरों ने कुल 3 क्विंटल 60 किलो की बैटरियों को चुराकर पुनः अपनी ताकत का एहसास करवा दिया है। चोरों ने 24 बैटरियां चुराईं हैं।
बीएसएनएल बिलासपुर के सहायक अभियंता सतीश धर्माणी के अनुसार चोरी हुई इन बैटरियों की कीमत करीब 2 लाख रुपए के आसपास है। पुलिस थाना स्वारघाट एसएचओ बलबीर सिंह जुगराल ने कहा कि धारभरथा स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज से बैटरियां चोरी हो जाने संबंधी शिकायत आई है, जिसकी छानबीन की जा रही है।