- Advertisement -
नई दिल्ली। बीसीसीआई (BCCI) राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) (National Anti-Doping Agency) के दायरे में आने के लिए सहमत हो गया है। खेल सचिव राधेश्याम जुलानिया ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, ‘बीसीसीआई को ना कहने का अधिकार नहीं है। सभी को समान नियमों का पालन करना होगा।’ बता दें कि बीसीसीआई ने नाडा के दायरे में आने का यह कहकर विरोध किया था कि वह स्वायत्त निकाय है।
शुक्रवार को बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी से मुलाकात के बाद जुलानिया ने कहा कि बोर्ड ने लिखित में दिया है कि वह नाडा की डोपिंग निरोधक नीति का पालन करेगा। उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई ने हमारे सामने तीन मसले रखे, जिसमें डोप टेस्ट किट्स की गुणवत्ता, पैथालॉजिस्ट की काबिलियत और नमूने इकट्ठे करने की प्रक्रिया शामिल थी।’ उन्होंने कहा, ‘हमने उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें उनकी जरूरत के मुताबिक सुविधाएं दी जाएंगी, लेकिन उसका कुछ शुल्क लगेगा। बीसीसीआई दूसरों से अलग नहीं है।’ बोर्ड के सीईओ राहुल जोहरी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, ‘हां, अब बीसीसीआई नैशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) के दायरे में आएगी। बीसीसीआई नाडा के सभी नियम पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है।’
- Advertisement -