- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही 5 मैचों की वनडे सिरीज के दूसरे मुकाबले के लिए 12 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। दूसरा वनडे मैच बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। टीम में इस बार फिर बल्लेबाज लोकेश राहुल को टीम में जगह नहीं मिली है।
पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया था। राहुल ने अपना पिछला वनडे मैच एशिया कप में अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ 25 सितंबर को खेला था। इस मैच में राहुल ने 60 रन की पारी खेली थी। दूसरे वनडे के लिए बीसीसीआई ने वहीं टीम रखी है, जो पहले वनडे मैच में गुवाहाटी के बरसापारा मैदान पर उतरी थी। आपको बता दें कि कुलदीप यादव 12 सदस्यीय टीम में तो हैं, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में होगें या नहीं इस बात का फैसला बुधवार को ही होगा।
- Advertisement -