- Advertisement -
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हुई भारतीय टीम में बड़े बदलाव किए जाने की संभावना जताई जा रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक BCCI कुछ बड़े फैसले लेने को मजबूर है। बीसीसीआइ के इन बड़े फैसलों में कप्तानी का जिम्मा भी शामिल है, जिससे विराट कोहली (Virat Kohli) को हाथ धोना पड़ सकता है। अधिकारी ने बताया कि टीम को बेहतर बनाने के लिए बदलाव (Changes) की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। अधिकारी ने कहा, यह सही समय है कि रोहित शर्मा 50 ओवर फॉर्मेट की कप्तानी (Captain) संभाल लें और इसके लिए मानसिक रूप से भी तैयार रहें। इसके लिए वर्तमान कप्तान और टीम प्रबंधन को भी समर्थन करना चाहिए।
उसने आगे कहा कि अब समय पुरानी चीजों पर बात करने का नहीं, बल्कि आगे की तैयारियों का है। यही समय है कि हमें अब अगले वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। नए तरीके से टीम की तैयारियों पर विचार करना चाहिए और नई योजनाएं बनाना चाहिए। हम जानते हैं कि टीम को दोबारा नए तरीके से देखने और कुछ विशेष क्षेत्रों में बदलाव की जरूरत है। रोहित (Rohit Sharma) इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकते हैं। अधिकारी ने कहा, ‘आप जानते हैं कि विनोद राय (सीओए प्रमुख) पहले ही जिक्र कर चुके हैं कि एक बैठक होगी जिसमें टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा के दौरान इन अफवाहों की तह तक जाना जरूरी है।’ जबकि राय ने दावा किया है कि बैठक के दौरान टीम के प्रदर्शन होगी की समीक्षा होगी, कई अन्य मुद्दे भी है जिन पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।
- Advertisement -