- Advertisement -
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन से 4,000 करोड़ रुपए का राजस्व कमाया है। इसके साथ टीवी व्यूअरशिप में 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कोस्ट कटिंग के बावजूद दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड ने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अबुधाबी में खेले गए उद्घाटन मुकाबले में व्यूअरशिप ने रिकॉर्डतोड़ काम किया।
बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल खुशी जाहिर करते हुए बीसीसीआई द्वारा अर्जित राशि का खुलासा किया है। बीसीसीआई मार्च के महीने में आईपीएल का करना चाहता था, लेकिन मार्च 2020 में ही कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिला और इस लीग को स्थगित करना पड़ा। एक समय ऐसा लग रहा था कि 2020 में आइपीएल का आयोजन संभव नहीं है, लेकिन बीसीसीआइ ने ऐसा होने नहीं दिया। बीसीसीआइ ने यूएई की मेजबानी में आईपीए-13 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक किया गया।
अरुण धूमल ने बताया कि बोर्ड पिछले आइपीएल की तुलना में लागत का लगभग 35 प्रतिशत कटौती करने में कामयाब रहा। हमने महामारी के दौरान 4000 करोड़ रुपये कमाए। हमारी टीवी दर्शकों की संख्या लगभग 25 प्रतिशत अधिक हो गई है, हमें सबसे ज्यादा आगाज मैच (मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स) की दर्शकों की संख्या मिली है। जिन लोगों ने हम पर संदेह किया, उन्होंने आइपीएल की मेजबानी के लिए हमें धन्यवाद दिया। अगर यह आइपीएल नहीं होता, तो क्रिकेटरों को एक साल का नुकसान होता।”
- Advertisement -