- Advertisement -
धर्मशाला। ठंड और मौसम के हालात को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले भारत-श्रीलंका के एक दिवसीय मैच के समय में बदलाव किया गया है। पहला वन-डे निर्धारित समय से दो घंटे पहले शुरू होगा। यानी सुबह 11: 30 बजे मैच की शुरुआत होगी। एचपीसीए प्रवक्ता संजय शर्मा ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि धर्मशाला ही नहीं मोहाली में होने वाले दूसरे एक दिवसीय मैच के समय में हल्का परिर्वतन किया गया है। उनका कहना है कि मौसम और ठंड के चलते बीसीसीआई ने यह फेरबदल किया है।
बहरहाल, भारत और श्रीलंका के बीच अगले महीने धर्मशाला और मोहाली में होने वाले पहले व दूसरे वनडे को पूर्व निर्धारित समय से 2 घंटे पहले शुरू करने का निर्णय लिया गया है। गौर रहे कि 10 दिसंबर को टीम इंडिया धर्मशाला में पहला मैच खेलेगी, जबकि दूसरा मैच 13 दिसंबर को मोहाली में होगा। इन दोनों मैचों की शुरुआत सुबह 11.30 बजे होगी। बोर्ड ने इन दोनों मैचों के समय में बदलाव को लेकर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ और पंजाब क्रिकेट संघ से बात कर ली है। वहीं एचपीसीए प्रवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि मैच के समय को 1:30 बजे से बदलकर 11:30 बजे कर दिया गया है।
- Advertisement -