- Advertisement -
नई दिल्ली। 2017 में होने वाले IPL पर संकट के बादल गहराते जा रहे हैं। यदि एसोसिएशंस को दिया जाने वाला फंड रिलीज न होने के चलते IPL टूर्नामेंट नहीं हो पाएगा। इसके साथ ही BCCI को तकरीबन 2500 करोड़ रुपए का नुक्सान भी झेलना पड़ सकता है। यह जानकारी BCCI के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई एडमिन कमेटी और कई स्टेट एसोसिएशंस के बीच मनमुटाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे कि विवाद गहराता जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार स्टेट एसोसिएशंस को दिया जाने वाला फंड भी रिलीज नहीं हो सकता। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के अनुसार, जब तक लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें स्टेट एसोसिएशंस में लागू नहीं की जातीं, तब तक किसी भी तरह का फंड जारी नहीं किया जा सकता।
- Advertisement -