-
Advertisement
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए ये है हिमाचल की टीम
धर्मशाला। बीसीसीआई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन इस बार गुजरात को वड़ोदरा में होने जा रहा है। 21 खिलाड़ियों और 6 सहयोगी स्टाफ सदस्यों वाली एचपीसीए की टीम पहली जनवरी 2021 को चंडीगढ़ से वडोदरा के लिए रवाना होगी। इस बार ट्रॉफी के लिए गुजरात, महाराष्ट्र, छतीसगढ़, हिमाचल प्रदेश , बड़ोदा व उत्तराखंड की टीमें आपस में भिड़ेगी। मैच के वैन्यू के अनुसार 8 व 9 जनवरी 2021 को प्रैक्टिस मैच होंगे। इसके बाद 10 , 12, 14 , 16 व 18 को हिमाचल की टीम अपने प्रतिद्वंदी टीमों के साथ भिड़ेंगी। हिमाचल की टीम में ऋषि धवन, प्रशांत चोपड़ा, अभिमन्यु राणा, रवि ठाकुर, शुभम नेगी, एकांत सेन, नितिन शर्मा, अमित कुमार, दिग्विजय सिंह, मनि शर्मा, अपूर्व वालिया, आकाश वशिष्ठ, मयंक डागर, आयुष जमवाल, अंकुश बेदी, पंकज जसवाल, अर्पित गुलेरिया, नवीन कंवर, कंवर अभिनय, वैभव अरोड़ा, प्रीक्षित कश्यप शामिल है।