- Advertisement -
नई दिल्ली। Board Of Control For Cricket In India यानी BCCI ने Cricket Australia को आधिकारिक तौर पर ये साफ कर दिया है कि इस साल के अंत में Australia दौरे के दौरान भारत डे-नाइट टेस्ट नहीं खेलेगा। Australia डे-नाइट टेस्ट में गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच करवाए जाने को जोर दे रहा है, जिसपर BCCI ने यह साफ किया है कि भारत लाल गेंद से करवाए जाने वाले परंपरागत मैचों से नहीं हटेगा। BCCI ने Cricket Australia ( CA ) को बताया कि भारतीय टीम को डे-नाइट टेस्ट मैच की तैयारी करने में कम से कम 18 महीने की जरूरत पड़ेगी। BCCI के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने सदरलैंड को mail कर कहा – प्रशासकों की समिति ने मुझे यह संदेश पहुंचाने का निर्देश दिया है कि भारत इस प्रारूप में लगभग एक साल बाद ही खेलना शुरू कर पाएगा। वर्तमान परिस्थितियों में मुझे यह कहते हुए खेद है कि प्रस्तावित डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं खेला जा सकता है और सभी टेस्ट मैच परंपरागत ढांचे में ही खेले जाएंगे। बता दें कि बीते सप्ताह सदरलैंड ने एक रेडियो स्टेशन में इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, भारत सीरीज जीतने के लिए बेताब है। इसलिए भारत गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहता।
- Advertisement -