- Advertisement -
नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) (BCB) ने पुष्टि की है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (BCCI) ने उनके आगामी दौरे के दौरान कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में उनसे डे-नाइट टेस्ट (day-night test) खेलने का निवेदन किया है। बीसीबी ने कहा कि वो अपने खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट से विचार-विमर्श करने के बाद जवाब देगा। गौरतलब है, कोलकाता (Kolkata) टेस्ट 22 नवंबर से शुरू होना है। बीसीबी के चेयरमैन अकरम खान ने रविवार को कहा, ‘हमें 2-3 दिन पहले पत्र मिला था। इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। बीसीसीआई को 1-2 दिन में सूचित कर दिया जाएगा।’
मीडिया रिपोर्ट में बीसीबी के चीफ ऐग्जिक्यूटिव निजामुद्दीन चौधरी को कोट करते हुए कहा कि खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन की सहमति के बिना वह कोई फैसला नहीं ले सकते। चौधरी ने कहा, ‘सबसे पहले हमें खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन के सदस्यों से इस बारे में बात करनी होगी। उनकी सहमति जरूरी है। यह पूरी तरह से तकनीकी मामला है। हमें इस बात का भी ध्यान रखना है कि पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेलने के लिए एक अलग तरह की तैयारी की जरूरत होती है।’ गौरतलब है कि शुक्रवार को बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था, ‘ डे-नाइट टेस्ट में विश्वास रखता हूं। कोहली भी इसके लिए सहमत हैं। ऐसी खबरें आ रहीं थी कि वे डे-नाइट टेस्ट नहीं खेलना चाहते, जो कि सही नहीं है। जब देश का कप्तान सहमत हो जाता है, तो चीजें आसान हो जाती हैं। हम देखेंगे कि इसे कैसे आगे बढ़ाना है।’
- Advertisement -