- Advertisement -
हमीरपुर। बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष व सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना या नहीं खेलने, यह बीसीसीआई को तय करना है। आईसीसीआई के अध्यक्ष भी भारतीय हैं, जिनको भी यह देखना है कि पाकिस्तान (Pakistan) के साथ भारत को खेलना है या नहीं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जमीन को आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, यह सब जानते हैं। अनुराग ठाकुर हमीरपुर स्कूल मैदान में मोदी के मन की बात सुनने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। वहीं अनुराग ठाकुर ने कहा कि गठबंधन करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन ठग बंधन करना बुरी बात है। उन्होंने कहा कि जब देश के सब ठग इकट्ठे हो जाएं और जिन पर भ्रष्टाचार के कई संगीन आरोप लगे हों, वह एक ईमानदार सरकार और नेता पर कोई टिप्पणी करें तो यह बिल्कुल गलत बात है। उन्होंने कहा कि देश की जनता बहुत समझदार है और जनता को क्या करना है यह उन्हे भले भक्ति मालूम है।
यह भी पढ़ें:- पुलवामा हमले के बाद भी पाकिस्तान के साथ डेविस कप मैच खेलेगा भारत
सांसद अनुराग ठाकुर ने आज स्कूल ग्राउंड में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मन की बात को सुना। इस मौके पर हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी एचआरटीसी (HRTC) के वाइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री प्रदेश के सचिव विजय पाल सोहारु के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का यह अंतिम प्रसारण था, क्योंकि इसके बाद चुनावों को लेकर आचार संहिता लग जानी है और आचार संहिता के चलते इस तरह के प्रसारण नहीं किए जा सकते हैं।
- Advertisement -