-
Advertisement
IPL फेज-2 को लेकर BCCI सख्त : UAE में नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी में लगेगा कट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 का फेज-2 संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। IPL फेज-2 सितंबर में शुरू हो सकता है। टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में कई विदेशी खिलाड़ियों के खेलने की संभावना कम है। इसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बाकी बचे 31 मैच करवाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। तैयारी के लिए बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और सचिव जय शाह समेत कई बड़े अधिकारी UAE में ही हैं। इस फेज में बीसीसीआई ने कुछ सख्ती की तैयारी भी कर ली है।
यह भी पढ़ें:28 वर्ष की उम्र में इस क्रिकेटर ने लिया संन्यास, आखिर क्या है इसके पीछे कारण
ऐसे कहा जा रहा है कि UAE नहीं आने वाले विदेशी खिलाड़ियों की सैलरी (Salary) काटी जाएगी। जो खिलाड़ी के बाकी मैच नहीं खेलेंगे उनकी फ्रेंचाइजी प्रो-राटा (PRO-RATA) बेसिस पर उनकी सैलरी का भुगतान करेगी यानी खिलाड़ियों ने जितने मैच खेले हैं, उसके हिसाब से ही उनको सैलरी दी जाएगी। उदाहरण के तौर पर कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। अगर वे IPL का दूसरा फेज जॉइन नहीं करते हैं तो उन्हें सिर्फ 7.75 करोड़ रुपए मिलेंगे। जैसा कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड साफ कह चुका है कि उसके खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे फेज के लिए UAE नहीं जाएंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए ही बीसीसीआई ने ये फैसला लिया है।
प्रो-राटा के बारे में जो लोग नहीं जानते उनको बता दें कि जब कोई खिलाड़ी ऑक्शन में खरीदा जाता है तो उस पर लगी बोली ही उसकी सैलरी होती है। यह सैलरी हर एक सीजन के लिए होती है। उदाहरण के तौर पर 2021 सीजन को लिए कमिंस की सैलरी 15.5 करोड़ रुपए थी। अगर खिलाड़ी किसी निजी कारण से पूरा सीजन नहीं खेल पाते हैं तो फ्रेंचाइजी उन्हें प्रो-राटा बेसिस पर पे करेगी। बाकी बचे 31 मैच नहीं खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों पर इसी क्लॉज का इस्तेमाल किया जाएगा।