-
Advertisement
क्रेडिट कार्ड फ्रॉड से बचना है तो इस ध्यान से देखें
पिछले कुछ सालों में भारत में ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से बढ़ा है। भारतीय रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय-वर्ष 2020-21 में बैंक धोखाधड़ी के मामलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त-वर्ष 2022 में धोखाधड़ी के मामलों की कुल संख्या 9,103 है, जो वित्त-वर्ष 2021 में 7,359 मामलों से अधिक है। खासकर क्रेडिट कार्ड से संबंधित धोखाधड़ी काफी बढ़ गई है। इसलिए, आज हम आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसे तरीके, जिससे आप क्रेडिट कार्ड फ्रॉड से बच सकते हैं। क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को संदिग्ध वेबसाइटों पर अपने कार्ड के इस्तेमाल से बचना चाहिए। ऐसी वेबसाइटों को कार्ड की जानकारी नहीं देनी चाहिए, क्योंकि वे डेटा चुरा सकते हैं। सुनिश्चित करें कि जिस भी साइट पर आप अपने कार्ड की डिटेल शेयर कर रहे हैं, उसके URL में ‘https’ है या नहीं, यह जांच कर वेबसाइट के पास SSL प्रमाणपत्र है। असुरक्षित वेबसाइटों के पास एसएसएल प्रमाणपत्र नहीं होते हैं।क्रेडिट कार्ड फ्रॉड से बचना है तो इस ध्यान से देखें