- Advertisement -
नई दिल्ली। हेयर कट करवाने सभी पार्लर या सलून जाते हैं और बाल कटवाने के बाद थोड़ा सिर और गर्दन की मसाज किसे पसंद नहीं होती, लेकिन यह मसाज आपको महंगी पड़ सकती है। आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं उसको पढ़ने के बाद आप ऐसा करने से पहले दस बार सोचेंगे। यह मसाज आपको जीवनभर के लिए वेंटिलेटर पर पहुंचा सकती है।
दिल्ली के रहने वाले अजय नाम के एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। हर आम आदमी की तरह अजय सलून गए और बाल कटवाने के बाद अजय ने नाई से गर्दन मसाज करने को कहा। मसाज के बाद अजय को काफी अच्छा महसूस हुआ। हालांकि कुछ समय के बाद अजय को सांस लेने में दिक्कत आने लगी। डॉक्टर के पास जाने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि मसाज से उनकी फ्रेनिक नस को नुकसान पहुंचा है।
यह वह नस है जो हमारे डायफ्राम को कंट्रोल करती है और यही डायफ्राम हमारी सांस को नियंत्रित करता है। अजय का डायफ्राम अब काम नहीं करता है जिसकी वजह से उन्हें अपनी पूरी जिंदगी वेंटिलेटर पर ही रहना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस नस का अपने आप ठीक होना असम्भव है। डॉक्टर के अनुसार, नाई जो मसाज करते हैं उससे गर्दन के जोड़ों, आसपास के टिश्यू, मांसपेशियों और नसों को नुकसान पहुंचने का खतरा बना रहता है। इसलिए अब कभी भी गर्दन की मसाज करवाने से पहले ध्य़ान रखें और सावधान रहें।
- Advertisement -