- Advertisement -
डलहौजी। पर्यटन नगरी डलहौजी के पंजपुला में एक युवक पर भालू ने हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। युवक के शोर मचाने के बाद लोग मौके पर पहुंचे और भालू को भगाया। घायल युवक की पहचान अनिल कुमार निवासी जम्मू (Jammu) के रूप में हुई, जो डलहौजी स्थित एक दुकान में काम करता है।
जानकारी के अनुसार पंजपुला के समीप एक पानी के टैंक का निर्माण किया गया है जहां गुरुवार को एक भालू (Bear) फंस गया। अनिल टैंक में फंसे भालू की मदद करने गया। कड़ी मशक्कत के बाद युवक भालू को टैंक से निकालने में तो कामयाब हुआ, लेकिन भालू ने उलटा उसी पर हमला कर दिया। स्थानीय तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को सिविल अस्पताल डलहौजी पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है।
- Advertisement -