- Advertisement -
पहाड़ों पर यूं तो भालू (Bear)अमूमन पाए जाते हैं, लेकिन किसी भालू को इंसान के पीछे (Chasing)भागते कम बार ही देखा गया होगा। यहां तो एक भालू एक शख्स का बहुत दूरी तक पीछा करते हुए लाइव देखा गया है। बाकायदा इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया,जोकि अब तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना रोमानिया के एक पर्वतीय स्थल की बताई जा रही है। ढलान के नीचे एक स्कीयर का पीछा करते भालू देखा जा सकता है।
Skier in Romania gets chased by a bear pic.twitter.com/WOgtvDQsYn
— Fifty Shades of Whey (@davenewworld_2) January 26, 2021
डेली मेल की खबर के मुताबिक ये वाक्या शनिवार का है। इसे रोमानिया के सबसे ऊंचे शहर प्रिडील के एक रिजार्ट का बताया गया है। यही पर देखा जा सकता है कि एक स्कीयर (Skier) को भूरे भालू के साथ ढलान के नीचे की तरफ अपना रास्ता बनातते हुए दूर तक जा रहे हैं। वहीं दूर खडे लोग इस डरावने दृश्य को देखकर चिल्ला रहे हैं।
रोमानिया (Romania) इनसाइडर के मुताबिक वीडियो में लोगों के चिल्लाने की आवाजे आ रही हैं,तेज-तेज-तेज,जाओ, भालू तुम्हारा पीछा कर रहा है। वीडियो को ट्विटर ,यूटयूब पर हजारों बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने कॉमेंट में लिखा है, ये बुरे सपने की तरह है।
- Advertisement -