-
Advertisement
भरमौर में भालू का आतंक: खेत में काम कर रही महिला पर किया Attack, मौके पर मौत
चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा (Chamba) के भरमौर में स्थित कुनेड पंचायत में खेतों में घास काट रही महिला पर भालू ने हमला कर, उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया गया कि भालू ने महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत (Death) हो गई। महिला का नाम कलमो देवी (52 वर्षीय) पत्नी लक्ष्मण निवासी कुनेड था। वहीं भालू द्वारा हमला किए जाने से महिला की मौत होने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस और वन विभाग को इस बारे में सूचित किया। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) और वन विभाग की टीम ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। वहीं बाद में महिला के शव (Deadbody) को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें: कुमारसैन में आग लगने से जिंदा जला Nepali मजदूर, पुलिस को मिले अवशेष
लोगों का अकेले सुबह-शाम अकेले घर से बाहर निकलना मुश्किल हुआ
मिली जानकारी के अनुसार महिला रोज की तरह अपने खेतों में घास काटने गई हुई थी। इसी दौरान अचानक भालू ने महिला पर हमला कर दिया। खेतों में अकेले घास काट रही महिला ने मदद के लिए चीख पुकार की। लेकिन जब तक लोग मौके पर पहुंचते, तब तक खूंखार जानवर महिला को बुरी तरह से लहूलुहान कर चुका था। भालू ने महिला के गले में हमला किया था, जिस कारण महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद मौके पर पहुंच लोगों ने शोर मचाकर भालू को वहां से भगाया। बताया गया कि आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग भालू के हमले से सहमे हुए हैं। इसी भय के चलते लोगों का अकेले सुबह-शाम अकेले घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। बता दें कि इससे पहले भी भरमौर क्षेत्र में बीते सप्ताह खूंखार भालू 3 से 4 लोगों को घायल कर चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भालू को रिहायशी क्षेत्रों से दूर ले जाने के लिए वन विभाग से कई बार गुजारिश की है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।