- Advertisement -
कुल्लू। आनी उपमंडल के तलूणा पंचायत में भालुओं के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। भालुओं के एक झुंड ने बीती रात एक गौशाला की छत और दरवाजा तोड़कर गाय को लहुलुहान कर दिया। ग्रामीणों ने जैसे ही गाय की आवाज सुनी तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे बचाया। इससे पहले ये भालुओं के झुंड गांव के दर्जनों कुतों को भी अपना शिकार बना चुका है। ये भालू ग्रामीणों की फसलें भी बर्बाद कर देते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि एक माह से अधिक समय से तलूणा पंचायत के दर्जनों गांव में भालुओं के आतंक से लोग परेशान हैं। भालू दर्जनों ग्रामीणों की फसल बर्बाद कर चुके हैं और अब मवेशियों को अपना निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भालुओं ने गांव के आसपास डेरा जमाया हुआ है जिससे स्कूली छात्रों को स्कूल जाने में डर लग रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालुओं को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है।
- Advertisement -