- Advertisement -
कुल्लू। मनाली के बशिष्ठ गांव के साथ लगते जंगल में भेड़ें चराने गए एक बुजुर्ग पर भालुओं ने हमला (Attack) कर दिया। हमले में बुजुर्ग बुरी तरह से जख्मी हो गया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पर दो भालुओं (Bears) ने हमला किया है। हमले के दौरान बुजुर्ग झाड़ियों में जा गिरा जहां वह गिरा वहां तक भालू नहीं पहुंच पाए। जब बुजुर्ग होश में आया तो उसने जेब से मोबाइल फोन निकालकर अपने बेटे को कॉल कर मदद की मांगी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को मिशन अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार बशिष्ठ निवासी 57 वर्षीय डांबू राम सुबह अपनी भेड़ें (sheep) चराने गया था। जब वह भेड़ें चरने के लिए छोड़कर वापस घर की तरफ लौट रहा था तो सामने से दो भालू आ गए और उस पर हमला कर दिया। मिशन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. फिलिप ने बताया डांबू राम को भालुओं ने बुरी तरह नोचा है, जिससे टांग और चेहरे में गहरे जख्म हो गए हैं। उनका उपचार जारी है। डीएफओ कुल्लू नीरज चड्ढा ने बताया इस बार सर्दियों में बर्फबारी (Snowfall) अधिक हुई है जिस कारण वन्य प्राणी अभी भी निचले क्षेत्र का रुख किए हुए हैं। भालू को पकड़ने के लिए रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी जा रही है।
- Advertisement -