- Advertisement -
कुल्लू। वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Forest Minister Govind Singh Thakur) के गृह विधानसभा क्षेत्र में काईस पंचायत के चंजला गांव में भालुओं के झुंड ने घास काट रहे युवक पर हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक का काईस पंचायत के चंजला गांव में दोपहर के समय एक युवक खेत में घास काट रहा था। अचानक भालुओं के झुंड ने युवक पर हमला कर दिया। युवक के चिल्लाने पर कुत्ते खेत की तरफ भागे। यह देखकर स्थानीय लोग भी खेत की तरफ भागे और देखा कि वहां पर तीन भालुओं ने युवक पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया था।
स्थानीय लोगों ने युवक को गंभीर घायल अवस्था में करीब 1 घंटे पैदल चलकर सड़क (Road) तक पहुंचाया। जहां से गंभीर घायल युवक को 108 एंबुलेंस (Ambulances) में अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर घायल युवक की पहचान 32 वर्षीय दौलत राम पुत्र पूर्ण चंद चंजला निवासी पंचायत काईस के रूप में हुई है। जिसका क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में इलाज चल रहा है। घायल (Injured) युवक के पिता पूर्ण चंद ने बताया कि युवक दोपहर 3 बजे के समय गाय को घास लाने के लिए खेत गया था और उसके बाद खेत में अचानक भालुओं के झुंड ने दौलत सिंह पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया।
- Advertisement -