- Advertisement -
Beas river : मंडी। ब्यास नदी में डूबे युवक के शव को शुक्रवार को बरामद कर लिया गया। शव को गोताखोरों की मदद से ढूंढा गया। बता दें कि गुरुवार शाम को दिल्ली से मनाली घूमने के लिए जा रहे 5 युवकों में से एक युवक नहाने के लिए ब्यास नदी के पास चला गया था। बाकी युवक बिंद्रावणी के पास सड़क के किनारे खड़े रहे जबकि राज छेतरी उर्फ जॉनी नामक युवक नदी में नहाने के लिए चला गया। देखते ही देखते युवक पानी में डूब गया। पुलिस ने हादसा होने के बाद भी सर्च आपरेशन चलाया लेकिन शव की तलाश नहीं हो सकी।
शुक्रवार सुबह से ही पुलिस की टीम गोताखोरों के साथ मिलकर सर्च आपरेशन में जुटी रही। गोताखोरों को घटनास्थल के पास ही शव बरामद हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है जबकि उसके बाकी दोस्त दिल्ली के रहने वाले हैं। एएसपी मंडी कुलभूषण वर्मा ने बताया कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है और पूरे हादसे की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।
- Advertisement -