- Advertisement -
चंबा। पुलिस थाना चुवाड़ी में तीन युवकों के खिलाफ एक युवक से मारपीट (Beating) का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को हिरासत में लेकर आज कोर्ट (Court) में पेश किया। जहां से कोर्ट ने तीनों को जमानत (Bail) दे दी है। मामला शुक्रवार रात का है।
मिली जानकारी के अनुसार एक युवक के साथ तीन युवकों ने चुवाड़ी में अंग्रेजी शराब के ठेके के पास मारपीट की थी, जिससे पीड़ित को गंभीर चोटें आईं थी। पीड़ित ने इस बावत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़ित सौरभ ने अपनी शिकायत (Complaint) में बताया कि शिन्दु, काका तथा रितिक नाम के युवकों ने उसके साथ मारपीट की। वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341ए 323ए 342 तथा 34 के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीनों को जमानत मिली गई है।
- Advertisement -